बांध की तलहटी में बह रहा रेलवे कॉलोनी का पानी

गोविंद सागर बांध की तलहटी में रेलवे कॉलोनी को जाने वाली पाइप लाइन का पानी बह रहा है। पाइप लाइन में लीकेज हो जाने के कारण यह स्थिति बनी है। अब लीकेज खोजा जा रहा है। गोविंद सागर बांध से ही रेलवे कॉलोनी और रेलवे के अन्य क्षेत्रों को पाइप लाइन डाली गई है, इसी से पानी की आपूर्ति होती है। बांध के किनारे इसी लाइन में लीकेज आ गया है, जिससे पानी बेकार बह रहा है। कुछ लोगों ने तो यह देखकर बांध में लीकेज होने की सूचना फैला दी, लेकिन जब जल संस्थान ने निरीक्षण किया तो पता चला की रेलवे को गई पाइप लाइन में लीकेज है। फिलहाल उसकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।