तालबेहट। कोरोना वायरस को लेकर परीक्षाएं और कई ट्रेनें निरस्त कर दी गईं हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में पाबंदी सी लगा दी गई है। प्रदेश सरकार ने कक्षा आठ तक के बच्चों को पास करने के फैसले से बच्चों में उत्साह है। जबकि, बुजुर्ग
चिंतित हैं।
कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत स्टाफ को काम में तेजी लाने एवं जगह-जगह सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम होटल संचालकों को साफ-सफाई के साथ होटलों पर हाथ साफ करने के लिए वॉशबेसिन लगवाने के निर्देश दिए हैं। इससे कुछ होटल संचालकों ने वाशबेसिन लगवा लिए हैं और कुछ इस मामले में चुप्पी साधे हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा दो अप्रैल तक समस्त स्कूलों को बंद करने एवं कक्षा आठ तक के बच्चों को पास करने के आदेश से से बच्चे खुश हैं। बच्चों को इस बात का पता नहीं है, कि क्यों सरकार ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। वह तो पास होने की खुशी में उत्साहित हैं।
इस बार उन्होंने परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी की थी, परंतु सरकार ने एक आदेश से वह बिना परीक्षा दिए ही पास हो गई।
- मौली जैन
बिना पढ़े पास होना मेरे लिए ठीक रहा। अब हम निश्चित होकर अगली कक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
- काजल प्रजापति
सरकार के निर्णय से पहली बार हमें बिना पूरी परीक्षा दिए पास होने का मौका मिल गया है।
- कपिल नायक
परीक्षा देने के बाद परिणाम को लेकर होने वाली शंका से इस बार मुक्ति मिल गई है। हर बार ऐसी ही कोई समस्या आ जाए और बिना पढ़े ही हम लोग पास होते रहें।
- दीपांशु गुप्ता
बिना परीक्षा दिए अभी हमें गर्मियों की छुट्टी का मजा आ रहा है, परंतु घर के लोग बाहर नहीं जाने दे रहे हैं।
- अंसू राजा
छुटिट्यां होने के बावजूद इस बार हमें बाहर घूमने का मौका नहीं मिलता दिख रहा है। घर के लोग बाहर तक जाने में आपत्ति उठा रहे हैं।
- आशुतोष कौशिक
पास होने की खुशी के कारण हमें काफी अच्छा लग रहा है। कोरोना का प्रभाव बच्चों के लिए खुशी लेकर आया है।
- वीर जैन
पास होने की खुशी में हम लोग मौज करेंगे और तालाब पर तैराकी की मजा लेने जाएंगे।
- मयंक कुशवाहा
परीक्षा के समय मोबाइल चलाने पर लगी पबांदी से निजात मिल गई है। इसके अलावा परीक्षा में पास होने का डर समाप्त हो गया है।
- हामिश राजा
राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन राजकीय महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी प्रोफेसर गजेंद्र नाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दो अप्रैल तक की समस्त परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। स्थगित परीक्षाओं का कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा बाद में घोषित किया जाएगा।