पुलिया से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

महरौनी। थाना कोतवाली के अंतर्गत ग्राम मसौराकलां के आगे पड़ौरिया बाग के पास महरौनी रोड पर एक तेज रफ्तार पल्सर सवार युवक की मौत हो गई। मोहल्ला लुुहरयाना निवासी दीपक (25) पुत्र राजकुमार झा रविवार को माता-पिता के साथ रिश्तेदारी में तेरहवीं में शामिल होने ललितपुर आया था। माता-पिता ललितपुर में रुक गए, जबकि वह महरौनी लौटने लगा। माता-पिता और रिश्तेदारों ने रात का हवाला देकर उसे रोका, लेकिन वह नहीं माना। वह अपनी पल्सर बाइक से महरौनी जा रहा था, तभी ग्राम मसौरा के आगे पड़ौरिया बाग के पास उसके मोबाइल पर किसी की कॉल आई। इस पर वह मोबाइल उठाकर चलती बाइक में बात करने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान उसका तेज रफ्तार बाइक से संतुलन बिगड़ गया और बाइक एक पुलिया से जाकर टकरा गई, जिससे बाइक की हेडलाइट टूटकर उसके गले में फंस गई और वह गंभीर रुप से घायल हो गया।


 

घायल युवक ने अपने परिजनों को मोबाइल से घटना की सूचना दी। इस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्पताल और फिर झांसी ले गए। लेकिन, झांसी ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई। सोमवार की सुबह परिजनों ने मृृतक के शव को घर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया।